Bokaro News : स्टार प्लस के झनक शो में आज से दिखेंगी फुसरो की पूजा शर्मा

Bokaro News : महिला नक्सली की किरदार में हैं पूजा शर्मा

By OM PRAKASH RAWANI | June 8, 2025 11:59 PM
feature

Bokaro News : फुसरो बाजार के व्यवसायी रहे स्व. कामेश्वर शर्मा व ज्ञांति शर्मा की बेटी पूजा शर्मा सोमवार की रात 10:30 बजे से स्टार प्लस चैनल में प्रसारित होने वाले से शो झनक में दिखेंगी. पूजा करीब सात साल बाद सीरियल में नजर आयेंगी. पूजा शर्मा ने रविवार को फोन से बातचीत में बताया कि स्टार प्लस में उनका शो झनक नाम से सोमवार से रात 10:30 बजे प्रसारित होगा. झनक शो में वह कंका का किरदार निभा रही हैं. शो में उसे एक आदिवासी लड़की के रूप में दिखाया गया है, जो नक्सली समूह का हिस्सा है. पूजा ने बताया कि वह मूल रूप से झारखंड से है. झारखंड के लोगों के बोलने, कपड़े पहनने और रहने के तरीके को करीब से देखा है. इसलिए मैं इस किरदार से बहुत प्रभावित हुई. उसने बताया कि एक लंबे ब्रेक के बाद टीवी पर लौट रही हूं और इस भूमिका ने मुझे काफी प्रभावित किया है. मेरा पहला टेलीविजन शो 2008 में स्टार प्लस के साथ था. सात साल बाद इसी चैनल से वापसी कर रही हूं.

कई टीवी सीरियल में अभिनय कर चुकी है पूजा

पूजा शर्मा ने बताया कि अपने दिवंगत पिता कामेश्वर शर्मा और दिनकर शर्मा की इच्छा पूरी करने के लिए फिर से अभिनय की दुनिया में लौटी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version