Bokaro News : फुसरो बाजार के व्यवसायी रहे स्व. कामेश्वर शर्मा व ज्ञांति शर्मा की बेटी पूजा शर्मा सोमवार की रात 10:30 बजे से स्टार प्लस चैनल में प्रसारित होने वाले से शो झनक में दिखेंगी. पूजा करीब सात साल बाद सीरियल में नजर आयेंगी. पूजा शर्मा ने रविवार को फोन से बातचीत में बताया कि स्टार प्लस में उनका शो झनक नाम से सोमवार से रात 10:30 बजे प्रसारित होगा. झनक शो में वह कंका का किरदार निभा रही हैं. शो में उसे एक आदिवासी लड़की के रूप में दिखाया गया है, जो नक्सली समूह का हिस्सा है. पूजा ने बताया कि वह मूल रूप से झारखंड से है. झारखंड के लोगों के बोलने, कपड़े पहनने और रहने के तरीके को करीब से देखा है. इसलिए मैं इस किरदार से बहुत प्रभावित हुई. उसने बताया कि एक लंबे ब्रेक के बाद टीवी पर लौट रही हूं और इस भूमिका ने मुझे काफी प्रभावित किया है. मेरा पहला टेलीविजन शो 2008 में स्टार प्लस के साथ था. सात साल बाद इसी चैनल से वापसी कर रही हूं.
संबंधित खबर
और खबरें