ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुटे पंचायत के खर्चाबेड़ा निवासी लालजी मांझी के पुत्र दिलीप मुर्मू (21 वर्ष) की मौत हैदराबाद में तबीयत बिगड़ने से हो गयी. वह वहां मजदूरी करता था. दो माह पूर्व नौ अप्रैल को गांव के निकट वज्रपात से उसकी मां की मृत्यु हो गयी थी. मां की मौत के बाद वह रोजगार की तलाश में हैदराबाद गया था. शव सोमवार की शाम को गांव लाया गया़ पंचायत के मुखिया मो रियाज, पंसस अजय रविदास, वार्ड सदस्य शांति देवी, गांव के मांझी हडाम के समक्ष एलएनटी कंपनी की ओर से मुआवजा के रूप में मृतक के परिवार को 70 हजार रुपया दिया गया़ मुखिया ने श्रम विभाग से परिवार को मुआवजा देने की मांग की. गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि मृतक श्रम विभाग से निबंधित होगा तो विभाग द्वारा मुआवजा दिया जायेगा. प्रखंड स्तर से मृतक के परिवार को पारिवारिक लाभ दिलाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें