Bokaro News : जलकुंभियों से पटा सरकारी तालाब, 20 साल से नहीं हुई सफाई

Bokaro News : नावाडीह की तीन हजार आबादी की लाइफलाइन है तालाब

By OM PRAKASH RAWANI | June 8, 2025 11:52 PM
feature

नावाडीह का जलकुभी से भरा सरकारी तालाबBokaro News : नावाडीह की तीन हजार आबादी की लाइफलाइन है तालाब

Bokaro News : मनोज वर्णवाल, नावाडीह.

बोकारो जिले के कृषि प्रधान नावाडीह प्रखंड की नावाडीह पंचायत के करीब 120 साल पुराना तालाब जलकुंभियों से पट गया है. राजा के जमाने में निर्मित इस सरकारी तालाब की वर्षों से सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है. नावाडीह की तीन हजार आबादी की यह तालाब लाइफलाइन है. लेकिन सरकारी अनदेखी से तालाब का अस्तित्व धीरे-धीरे मिटने लगा है. तालाब में गांव में शादी विवाह से लेकर भोक्ता पर्व, मानसा पूजा में बारी स्नान, दुर्गा पूजा व काली पूजा में मूर्ति विसर्जन के अलावा सैकड़ों ग्रामीण नहाते-धोते हैं. ग्रामीण इस तालाब के पानी का उपयोग सिंचाई में भी करते हैं. लेकिन तालाब का पानी दूषित होने के कारण ग्रामीणों ने इसका उपयोग एक साल से बंद कर दिया है.

1905 में पदमा राजा ने बनवाया था तालाब

ग्रामीण ने कहा – विभाग अविलंब कराये सफाई

पोखलाल महतो : यह तालाब नावाडीह के ग्रामीणों की लाइफलाइन थी. शादी-विवाह, पूजा पाठ के अलावा तालाब में ग्रामीण मूर्ति विसर्जन करते हैं. इस तालाब का बड़ा महत्व है. लेकिन जलकुंभियों से भर जाने के कारण तालाब का पानी गंदा हो गया है. तालाब में नहाने शरीर में खुजली होने लगती है.

मीलू महतो : तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर कई बार स्थानीय मुखिया से शिकायत की गयी, लेकिन फंड के अभाव में तालाब का जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है. इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है. ग्रामीणों ने डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो से गुहार लगायी है.

तालाब का निरीक्षण कर जीर्णोद्धार का प्रयास करेंगे : बीडीओ

इस संबंध में नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम ने पूछे जाने पर बताया कि नावाडीह सरकारी तालाब जलकुंभियों से भरने व पानी दूषित होने की जानकारी नहीं है. जल्द तालाब का निरीक्षण कर इसके जीर्णोद्धार की दिशा में पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version