गोमिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुवाटांड़ बाजार में 34 लाख रुपये की लागत से महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनाया गया है. एक साल से ये शौचालय यहां शो-पीस (शोभा की वस्तु) बने हुए हैं. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने. दरअसल, शौचालय का निर्माण हुए एक साल हो गया है, लेकिन आज तक कोई इसका इस्तेमाल नहीं कर सका है. क्योंकि निर्माण के बाद से ही इसके दरवाजे पर ताला लटका है. जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन की ओर से स्वाछता को ध्यान में रखते हुए डीएमएफटी फंड से शौचालय का निर्माण किया गया. सवेंदक ने बताया कि एक साल पहले ही प्राकलन मुताबिक शौचालय का निर्माण पूरा कर लिया गया था, जिसमें पानी की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें