Bokaro News : चंदनकियारी की सेवा की है, आगे भी करूंगा : उमाकांत

Bokaro News : महागठबंधन प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 2:25 AM
an image

Bokaro News : इंडिया गठबंधन के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी उमाकांत रजक ने रविवार को क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान क्षेत्र के पुंडरू, सिलफोर, पलकरी, भोजूडीह, मानपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांव का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. प्रत्याशी उमाकांत रजक ने कहा कि चंदनकियारी में सेवक बन कर काम करने आया हूं. मुझे आप सबों ने 2009 में सेवा करने का अवसर दिया था, जिसमें मैंने आप लोगों के बीच दिन-रात मेहनत कर आप लोगों की सेवा की. पुनः आपके पास आपका बेटा आपका ,भाई आपका, मित्र आप से सेवक रूप में काम करने के लिए आशीर्वाद मांगने आया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान, योजना बिजली बिल माफी, कृषि लोन माफी, स्थानीय को 75 प्रतिशत आरक्षण जैसे काम हुए हैं. आगे मंईयां सम्मान योजना में दिसंबर से 2500 रुपया महिलाओं के खाते में दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व से ही झारखंड का विकास संभव है. झारखंड का बेटा और झारखंड आंदोलनकारी ही राज्य के हित के बारे में सोच सकता है तथा विकास कर सकता है. दौरे में श्री रजक के साथ उनके दर्जनों समर्थक शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version