Bokaro News: बोकारो में गर्मी का कहर : सूरज बरसा रहा आग,

Bokaro News: दिन का पारा 42 डिग्री के करीब, तेज धूप से बढ़ी बेचैनी

By MANOJ KUMAR | April 23, 2025 1:02 AM
feature

Bokaro News: बोकारो में मौसम ने एक बार फिर से अपना मिजाज बदल डाला है. तेज धूप और गर्मी पड़ रही है. गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब रह रहा है. जिसके कारण लोग धूप में निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. हालांकि पिछले कई दिनों से तेज हवा और हुए बारिश के कारण सप्ताह भर ऊपर से मौसम के मिजाज में पूरी तरह से नमी छाई रही थी. यहां तक की सूर्य का दर्शन भी दुर्लभ हो गया था. लेकिन एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. इसके बाद से ही तापमान का पारा भी एकाएक ऊपर चढ़ गया है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि सुबह सूर्य तो नहीं निकले. लेकिन 9 बजे के बाद जैसे ही सूर्य के दर्शन हुए टेंपरेचर बढ़ता चला गया. लोगों को गर्मी का भरपूर अनुभव हुआ. दोपहर में उमस भरी गर्मी से भी लोग काफी परेशान हुए.

आयुर्वेदिक डॉक्टर बीएन सिंह ने बताया कि लगातार तापमान के वृद्धि से लू लगने की संभावना बनी रहती है. इससे बचने के लिए लगातार तरल पदार्थ का सेवन करते रहना चाहिए. जरुरत पड़ने पर ही धूप में निकलें. धूप से जितना हो सके बचने का प्रयास करें. निकलना ही पड़े तो सिर को और शरीर को ढककर रखें. बाइक में चलने पर हेलमेट अवश्य पहनें और शरीर को कपड़े से ढककर रखें. प्यास लगने पर पानी पीते रहें. कहा कि गर्मी और धूप में लापरवाही बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है. इसे देखते हुए सावधानी बरतें.

गर्मी से बचाव के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाएं

धूप से बचें : अनावश्यक रुप से धूप मैं निकलने से बचें. यदि निकलना जरुरी हो तो छाता, टोपी या गमछे का इस्तेमाल करें.

भारी भोजन से परहेज : मसालेदार और तैलीय भोजन से बचें. अपनी डाइट में फल और सब्जियों को शामिल करें.

बच्चों और बुजुगों का रखें ध्यान

बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं, इसलिए उनका विशेष ध्यान रखें.लू के लक्षण पहचानें : चक्कर आना, तेज सिरदर्द, उल्टी, कमजोरी या तेज बुखार जैसे लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version