Bokaro News : शनिवार का मौसम बोकारो के लिए आफत व राहत भरा रहा. सुबह की शुरुआत भीषण गरमी के साथ हुई. लेकिन, रात सुकून देने वाला रहा. दोपहर तक उमस भरी गरमी के कारण लोग पसीना से भींगे, तो दोपहर के ढलान पर आते ही बारिश से बोकारो को भींगों दिया. मौसम का आलम इससे समझा जा सकता है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 16 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शाम को मौसम सुहाना हुआ, रात को मंद शीतल हवा राहत भरी रही.
संबंधित खबर
और खबरें