Bokaro News : सावन महोत्सव सह काव्य-पाठ में कजरी व गीतों पर झूमीं महिलाएं
By MANOJ KUMAR | July 20, 2025 11:49 PM
Bokaro News : कनक लता राय के कजरी ‘अरे रामा रिमझिम बरसेला पनिया, भींगत आवे धनिया ए रामा…ज्योति बिस्ट के सावन गीत सावन का महीना पवन करे शोर…’, कस्तूरी सिन्हा के अबके सजन सावन में…गीत पर नृत्य व मिली मणि के आया सावन झूम के…गीत पर सभी खूब झूमे. मौका था सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था ‘जिओ और जीने दो’ के बैनर तले संगठन की संयोजिका कनक लता राय के दिशा-निर्देश में सेक्टर चार में आयोजित सावन महोत्सव सह काव्य-पाठ का. इसमें 30 से अधिक महिला व युवतियां शामिल हुईं.
खेल प्रतियोगिता में माया, राबिया व कनक लता रहीं विजयी :
सावन क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जया झा व द्वितीय प्रियंका सिंह ने प्राप्त किया. बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवार्ड सुनीता वर्मा को दिया गया. कई तरह की खेल प्रतियोगिता भी हुईं, जिसमें माया अग्रवाल, राबिया शेख व कनक लता राय विजयी रहीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जज के रूप में सुभद्रा मिश्रा, इंदु अग्रवाल, कनक लता राय व अमिता मिश्रा थीं. पुरस्कार वितरण डॉ सोनल सिंह, सुभद्रा मिश्रा व कनक लता राय ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुभद्रा मिश्रा ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .