Jharkhand News: बोकारो के पिंड्राजोरा में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को रौंदा, एक की मौत

Jharkhand News: अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक को रौंदते हुए सड़क किनारे की एक गुमटी को भी अपनी चपेट में ले लिया. बता दें कि मृतक दीपक प्रसाद की शादी नवंबर 2021 में बिहार के पटना की रहने वाली मनीषा देवी से हुई थी. उसे 2 महीने की एक बेटी है.

By Mithilesh Jha | October 24, 2022 3:06 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिला में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एनएच-32 कुरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना सोमवार की अहले सुबह 4 बजे की है. बताया जाता है कि बाइक संख्या (जेएच09एएम-8670) पर सवार होकर कुरा निवासी दीपक प्रसाद (26) तथा संथालडीह निवासी सुशील महतो (22) एक साथ जा रहे थे.

पुरुलिया की ओर से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आयी बाइक

इसी क्रम में विपरीत दिशा (पुरुलिया की ओर से) से आ रहे ट्रेलर संख्या (एनएल01एल-6846) की चपेट में आ गये. जख्मी अवस्था में आसपास के लोग उन्हें अस्पातल ले गये. घायल युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दी. पुलिस को भी सूचित किया गया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दीपक की मौत हो गयी. दूसरे युवक सुशील का पैर टूट गया है.

ट्रेलर ने एक गुमटी को भी लिया चपेट में

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक को रौंदते हुए सड़क किनारे की एक गुमटी को भी अपनी चपेट में ले लिया. बता दें कि मृतक दीपक प्रसाद की शादी नवंबर 2021 में बिहार के पटना की रहने वाली मनीषा देवी से हुई थी. उसे 2 महीने की एक बेटी है. दीपक चार भाइयों में सबसे बड़ा था. मृतक दीपक प्रसाद के पिता विनोद प्रसाद माता सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की मां बार-बार बेहोश हो जा रही है.

पटना से पत्नी के आने पर होगा अंतिम संस्कार

मृतक का परिवार बिहार के पटना थाना सोनपुर गांव रहीमपुर का रहने वाला है. वर्तमान में ये लोग कुरा में रह रहे हैं. पिंड्राजोरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम एवं पंचनामा कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पिता ने बताया कि दीपक की पत्नी अपनी 2 माह की बेटी के साथ मायके से आ रही है. उसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जायेगा. मृतक के पिता ने बताया गया कि दीपावली के दिन ही मेरा दीपक बुझ गया. हमने उसका नाम दीपक रखा था, लेकिन हम सबको अंधेरे में छोड़कर चला गया.

रिपोर्ट- ब्रह्मदेव दुबे, पिंड्राजोरा, बोकारो

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version