ललपनिया, गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ में बद्री नाला की चढ़ाई के पास सोमवार की शाम को अलकतरा व गिट्टी का मिक्चर लदे एक हाइवा में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. चालक और खलासी ने हाइवा से कूद कर जान बचायी. हाइवा पूरी तह जल गया. जानकारी के अनुसार पचमो से झुमरा पहाड़ तक पथ मरम्मत व कालीकरण का कार्य चल रहा है. इसी कार्य को लेकर अलकतरा व गिट्टी का मिक्चर लेकर जा रहा था. रहावन ओपी प्रभारी अरुण एक्का ने कहा कि सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटना की जानकारी ली. आग लगने के बाद हाइवा काफी दूरी तक चलता रहा.
संबंधित खबर
और खबरें