Bokaro News : कुरपनिया शिव मंदिर के समीप से एक हाइवा (जेएच 09 एटी 9054) चोरी हो गया.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 13, 2025 11:20 PM
गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरपनिया शिव मंदिर के समीप खटाल जाने वाले मार्ग में खड़ा रवींद्र कुमार का हाइवा (जेएच 09 एटी 9054) चोरी हो गया. श्री कुमार ने बताया कि उक्त हाइवा पार्टनरशिप में संजय केसरी के साथ खरीदा था और पेपर उसी के नाम से है. शुक्रवार की रात हाइवा को रास्ता के बगल में खड़ा किया था. सुबह हाइवा वहां मिला. खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला. बाद में थाना में आवेदन दिया. थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
सीसीएल कर्मी का मोबाइल चोरी
फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो सब्जी मंडी में रविवार की दोपहर खरीदारी कर रहे सीसीएल कर्मी मो कलीमुद्दीन की जेब से मोबाइल चोरी हो गया. सीसीएल ढोरी क्षेत्र की एसडीओसीएम परियोजना के एक्सैवेशन में फोरमैन पद पर कार्यरत मो कलीमुद्दीन ने मामले की जानकारी थाना की दी है. वहीं, एक सप्ताह पूर्व फुसरो देवघर पेड़ा भंडार के प्रोपराइटर मदन कुमार वर्णवाल का मोबाइल भी एक बच्चा जेब से निकाल कर भाग गया था. इस घटना की लिखित सूचना भी थाना में दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .