होली मिलन समारोह में व्यापारियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. मुख्य अतिथि श्री आलोक गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं.
By Prabhat Khabar | March 7, 2025 12:33 AM
चास, बोकारो: साहू मार्केट, सदर बाजार में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में 75 से अधिक खुदरा और थोक व्यापारी शामिल हुए. सफेद डिटर्जेंट्स के सहयोग से आयोजित इस समारोह में बाजार समिति, चास के अध्यक्ष श्री आलोक गोयल और सफेद डिटर्जेंट्स के सहायक महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
कार्यक्रम में व्यापारियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. उपस्थित व्यापारियों ने सफेद डिटर्जेंट की उच्च गुणवत्ता और किफायती दामों की सराहना की. उन्होंने बताया कि सफेद डिटर्जेंट्स से उन्हें अच्छा मुनाफा प्राप्त हो रहा है और इसकी बढ़ती बिक्री से सभी उत्साहित हैं.
मुख्य अतिथि श्री आलोक गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं. वहीं, श्री संजीव कुमार चौबे ने व्यापारियों को सफेद डिटर्जेंट्स की गुणवत्ता और कंपनी की भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी.
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने पारंपरिक मिठाइयों का आनंद लिया और होली के रंगों में सराबोर हो गए. यह आयोजन व्यापारियों के बीच आपसी सहयोग और सौहार्द को बढ़ाने में सफल रहा.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .