चंद्रपुरा में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, दो टुकड़ों में बंटी बाइक

बोकारो जिले के चंद्रपुरा शहर में भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. तीनों एक बाइक पर सवार थे. हादसे में बाइक भी दो टुकड़ों में बंट गई.

By Jaya Bharti | December 10, 2023 12:00 PM
feature

बोकारो (चंद्रपुरा), विनोद सिन्हा : चंद्रपुरा-दुगदा टीमोड़ हीरक रोड पर बीती रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया है. घटना शनिवार-रविवार की रात करीब एक बजे घटी है. मिली जानकारी के मुताबिक, चंद्रपुरा झरनाडीह के संतोष हांसदा, बरवाडीह (बुढ़ीडीह) के सूरज किस्कू और बोधनाडीह बोकारो के संदीप सोरेन पल्सर बाइक पर दुगदा टीमोड़ की ओर से चंद्रपुरा सिद्धो कान्हू चौक की ओर आ रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के पास तेज गति से बाईक असंतुलित होकर सड़क किनारे बने एक चहारदिवारी से टकराकर पलट गयी. इस घटना में वाहन चला रहे संदीप सोरेन और सूरज किस्कू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि संतोष सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी छाती में चोटें आयीं हैं.

घटना की सूचना के बाद रात के करीब सवा दो बजे दुगदा पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने सबसे पहले घायल संतोष व उसके बाद दोनों मृतकों को अस्पताल पहुंचाया. रातभर संतोष का इलाज करने के बाद सुबह उसे बोकारो रेफर कर दिया गया, जबकि मृतकों को पोस्टमार्टम के लिये चास भेज दिया गया है. सभी की उम्र 18 से 22 साल के बीच है. बताया जाता है कि सभी किसी शादी पार्टी के बाद इस रोड से गुजर रहे थे.

दीवार पार कर गई बाइक का एक हिस्सा

दुर्घटना में बाईक दो टुकड़ों में बंट गया. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि बाइक का आगे का हिस्सा चहारदिवारी के दूसरी ओर चला गया. इससे अंदाजा लगाई जा सकती है कि बाइक की रफ्तार कितनी तेज रही होगी. जानकारी के मुताबिक, बाइक संदीप चला रहा था. घटना के बाद सुबह चंद्रपुरा अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. संदीप की पहचान सुबह काफी देर से हो पायी. वहीं पुलिस ने घायल का बयान ले लिया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version