Bokaro News : कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा जंगल में रविवार को वन सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने अवैध लकड़ी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, जंगल के अंदर सिमल का दो पेड़ काटकर गिरा दिया गया था. एक पेड़ का लगभग छह-छह फुट का चार बोटा और दूसरा पेड़ का सात फुट का एक बोटा काटकर तैयार कर लिया गया था और 40 फुट के शेष हिस्से का काटकर ले जाने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन सुरक्षा समिति के कसमार प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो को दी. सूचना मिलते ही श्री महतो ने विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों प्रणव चक्रवर्ती, जगदंब महतो, रवि महतो, नकुल मुंडा, अखिलेश्वर मुंडा के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. लेकिन, इनके पहुंचने से पहले ही लकड़ी के अवैध कारोबारी भाग खड़े हुए. श्री महतो ने बताया कि सभी लकड़ी को जब्त कर इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी है. बताया कि अवैध कारोबारियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. प्रमाणिक जानकारी मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें