Indian Railway: यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, 7 जुलाई को बोकारो से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई का बदला रूट

बोकारो रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रनों का रूट बदल दिया गया है तो कई को रद्द कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल में विकास कार्य होने की वजह से ये फैसला लिया गया है.

By Sameer Oraon | July 6, 2024 1:56 PM
an image

बोकारो : बोकारो के रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है. दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल में विकास कार्य होने के वजह से सात जुलाई को बोकारो रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों का रूट बदल दिया है. जानकारी के अनुसार तुपकाडीह-राजाबेरा खंड के बीच एलसी गेट संख्या-एमआर-45 के स्थान पर नार्मल हाइट सब-वे के निर्माण के लिए नौ घंटे तक ट्रैफिक -सह-पावर ब्लॉक रहेगा. इसके अलावा स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल का गार्डर स्थापित करने के लिए नौ घंटे व पुरुलिया – कोटशिला खंड के बीच एलसी गेट संख्या-पीके-07 के स्थान पर लिमिटेड हाइट सब-वे के निर्माण के लिए 05.30 घंटे तक का ट्रैफिक -सह-पावर ब्लॉक सात जुलाई को करने का फैसला लिया गया है.

कई ट्रेनों का परिचालन रद्द

विकास कार्य होने की वजह से बोकारो स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें ट्रेन संख्या 18019/18020 (झारग्राम-धनबाद-झारग्राम) मेमू एक्सप्रेस, 13503/13504 (वर्धमान-हटिया-वर्धमान) मेमू एक्सप्रेस, 13319/13320 (दुमका-रांची-रांची) एक्सप्रेस व 08695/08696 (बोकारो-रांची-बोकारो) मेमू एक्सप्रेस शामिल हैं. वहीं, ट्रेन संख्या 18013/18014 (हावड़ा-बोकारो-हावड़ा) एक्सप्रेस 07 जुलाई को आद्रा तक ही चलेंगी.

कई ट्रेनों का रूट बदला

रद्द होने के साथ-साथ कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. इसमें ट्रेन संख्या 13351 (धनबाद-अल्लापुजा) एक्सप्रेस सात को चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी, 12818 (आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्णजयंती ) एक्सप्रेस छह जुलाई को गया- चंद्रपुरा- बोकारो-मुरी के बजाय टोरी-लोहरदगा-रांची, 02831 (धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल) एक्सप्रेस सात जुलाई को चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी व 12801/12802 (पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम ) एक्सप्रेस छह जुलाई को पुरुलिया-बोकारो-गोमो के बजाय पुरुलिया-अनारा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चलेगी.

Also Read: Indian Railway: रथ यात्रा को लेकर रेलवे चलाएगी कोल्हान से कई स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा टाइम टेबल

टाटानगर से होकर जाने वाली चार ट्रेनें रद्द

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में विकास कार्यों को लेकर चार ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके तह 11 जुलाई से 15 जुलाई तक टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को 12 से 16 जुलाई तक, गोंदिया-झारसुगुड़ा स्पेशल तक 11 से 15 जुलाई तक और झारसुगुड़ा-गोंदिया स्पेशल को 12 से 16 जुलाई तक रद्द किया गया है. इसके अलावा दो ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है. टाटानगर इतवारी (एनएससीबी) एक्सप्रेस 12 से 15 जुलाई तक बिलासपुर में समाप्त होगी. वहीं, इतवारी (एनएससीबी) टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर से शुरू होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version