Bokaro News : अयोग्य लाभुक स्वयं सरेंडर करें अपना राशन कार्ड
Bokaro News : जिला समन्वय समिति की बैठक में डीसी अजयनाथ झा ने कहा
By OM PRAKASH RAWANI | July 28, 2025 11:51 PM
Bokaro News : बोकारो समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि अयोग्य लाभुक स्वयं आगे आकर अपना राशन कार्ड सरेंडर करें ताकि जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड का लाभ दिया जा सके. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, आयकर पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक बोकारो, तेनुघाट, सभी बीडीओ, सीओ, पंचायती राज पदाधिकारी, जेएसएलपीएस से तीन दिनों के अंदर ऐसे लोगों की पहचान कर डाटा तैयार कर आपूर्ति शाखा को उपलब्ध करायें, जो आयकर दाता, चारपहिया वाहन का स्वामी, तीन कमरों के पक्के मकानधारी या पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि के स्वामी हैं. आपूर्ति शाखा सभी डाटा को एक साथ एकत्र कर ऐसे लोगों का समेकित डाटा तैयार करें. बैठक में डीडीसी शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर मेनका, एसी मो मुमताज अंसारी, एसडीएम चास प्रांजल ढ़ांडा, एसडीएम बेरमो मुकेश मछुआ, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, डीटीओ वंदना शेजवलकर, डीएसओ शालिनी खलखो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, डीपीआरओ रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, बीडीओ चास प्रदीप कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे तथा सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
बिना जांच आय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करें
बैठक में डीसी ने सीओ को निर्देश दिया कि आय प्रमाण पत्र ससमय जारी करना सुनिश्चित करें. बिना जांच के प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करें. फर्जी जानकारी देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें. फील्ड पदाधिकारी अपने भ्रमण की जानकारी लॉग बुक में दर्ज करें. समय पर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें. शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग आपस में समन्वय बनाकर एक माह में अभियान चलाकर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों का नजदीकी विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करायें. इसकी निगरानी डीडीसी करेंगे.
अधिक समूह व क्लस्टरों के गठन का निर्देश
उपायुक्त पशुपालन विभाग व जेएसएलपीएस को पशुपालकों की आयवृद्धि के लिए ज्यादा से ज्यादा समूह व क्लस्टर के गठन करने का निर्देश दिया. चयनित लाभुकों का बैंक में खाता खुलवायें. एलडीएम दीदी समूह को क्रेडिट लिंकेज में तेजी लायें. उन्हें मुद्रा ऋण योजना से जोड़ें. पीएम सुरक्षा बीमा योजना व पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के लंबित दावों का शीघ्र निपटारा करें. दीदी बाड़ी, बिरसा हरित ग्राम योजना व सोलर लिफ्ट सिंचाई योजना को प्रभावी ढंग से लागू करें. बैंकों में दीदी-भैया काउंटर खोलने की प्रगति की जानकारी लें.
प्रखंड व जिला स्तर पर हेल्प सेंटर खोलें
उपायुक्त श्री झा ने कहा : प्रखंड व जिला स्तर पर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना सहित अन्य पेंशन योजनाओं संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्प सेंटर खोलें. राशि भुगतान के क्रम में योजनाओं में डाटा सुधार को लेकर विशेष अभियान चलायें. 15 अगस्त तक लाभुकों का आधार सीडिंग, बैंक विवरण में त्रुटि, दोहरी प्रविष्टि आदि का समाधान करें. सीओ अविलंब आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित करें. बोकारो जिले में 715 आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है. इन केंद्रों को मिशन मोड में पेयजल, शौचालय, विद्युत, वॉश बेसिन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.
नवनिर्मित पंचायत भवनों को हैंडओवर कराने का निर्देश
कसमार प्रखंड में नवनिर्मित पंचायत भवनों का त्वरित हैंडओवर कराने, प्रखंड परिसर के नवनिर्मित भवनों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने व जरीडीह प्रखंड में डीपीएलआर से अनापत्ति नहीं मिलने के कारण रुकी योजनाओं के शीघ्र समाधान करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. मनरेगाकर्मियों के इपीएफ कटौती व वीर शहीद पोटोहो खेल मैदान चयन को लेकर डीइओ, डीएसइ व सभी सीओ को निर्देश दिया. जल छाजन के तहत स्प्रिंग शेड डेवल्पमेंट के लिए बीडीओ को चयनित स्थलों की सूची जिला कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .