Bokaro News : बंद आवासों में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर बैठक Bokaro News : बेरमो अनुमंडल के कई थाना क्षेत्रों में लगातार बंद आवासों में हो रही चोरी की घटना को लेकर बोकारो थर्मल पुलिस गंभीर दिखने लगी है. चोरी पर रोक को लेकर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने थाना में गुरुवार को सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर थाना क्षेत्र में हो रही घटनाओं का मंथन किया. इंस्पेक्टर ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष ध्यान रखा जाय, गश्ती में तेजी कर क्षेत्र के वैसे स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाये, जहां के आवास बंद है और गृहस्वामी क्षेत्र से बाहर हैं. उन्होंने आमजन से अपील की कि थाना क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति अपने आवास को बंद कर बाहर जा रहे हैं तो वैसे लोग घर में किसी को रखें, नहीं तो थाना को सूचित कर जायें. उन्होंने कहा कि पुलिस रात दिन गश्ती कर रही है तथा दागी लोगों पर नजर बनाये हुए है. बैठक में अवर निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह, दीपक कुमार पासवान, भागीरथ महतो, गादऍ बानरा, सअनि पंकज कुमार भारद्वाज, बैजून मरांडी, अरविंद मेहता आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें