Bokaro News : भोजूडीह ओपी क्षेत्र के पोलकिरी गांव निवासी कल्याण ठाकुर(55 वर्ष ) को कई लोगों ने घेर कर धारदार हथियार से सिर पर वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. गंभीर हालत में घायल को भोजूडीह पुलिस चंदनकियारी सीएचसी ले गयी. चिकित्सकों ने घायल को सदर अस्पताल चास रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एसएनएमएमसीेएच, धनबाद भेज दिया. घायल के बयान पर पुलिस ने एक आरोपी पोलकिरी निवासी कमल ठाकुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वहीं घायल के पुत्र अजय ठाकुर के अनुसार उनके पिता कल्याण ठाकुर चंदनकियारी से मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे थे. रास्ते में लंकाटांड़ गांव के समीप कमल ठाकुर, बिमल ठाकुर, रोहणी ठाकुर (तीनों के पिता स्व. जुगल ठाकुर) , सिद्धार्थ ठाकुर (पिता-रोहणी ठाकुर) व रवि ठाकुर(पिता-कमल ठाकुर) ने उन्हें घेर कर धारदार हथियार से जान मारने की नीयत से हमला कर दिया, जिसमें उनके पिता का सिर बुरी तरह से फट गया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी है. वहीं खबर लिखे जाने तक पीड़ित की ओर से थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें