Bokaro News : जख्मी नक्सली दयानंद बीजीएच में इलाजरत

Bokaro News : ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ की तलहटी में पुलिस नक्सल मुठभेड़ में जख्मी नक्सली दयानंद को बीजीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 23, 2025 1:06 AM
an image

ललपनिया थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ की तलहटी में पुलिस नक्सल मुठभेड़ में जख्मी नक्सली दयानंद को बीजीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में आठ हार्डकोर नक्सलियों के मारे जाने के बाद फोर्स ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें दयानंद को गिरफ्तार किया गया. वह फोर्स की गोली लगने से जख्मी था. उसे तत्काल बीजीएच में भारी सुरक्षा के बीच भर्ती कराया गया. जहां उसके शरीर से गोली निकाल दी गयी है. वह फिलहाल खतरे से बाहर है. दयानंद बिहार के जमुई मूल का निवासी है, जो मारे गये इनामी नक्सली अरविंद यादव दस्ते का सक्रिय सदस्य है. अरविंद के साथ सेंट्रल कमेटी मेंबर प्रयाग दा से मिलने आया था. इसकी पुष्टि कोयलांचल डीआइजी सुरेंद्र झा ने की है. इधर, सर्च ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध महिला को भी बेरमो पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस को संभावना है कि वह दुमका मूल की हार्डकोर नक्सली अनीता मांझी है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. वह भी मामूली रूप से जख्मी है.

इधर, सर्च ऑपरेशन जारी, क्षेत्र में पसरा रहा सन्नाटा

मुठभेड़ के बाद पूरे लुगु पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस बल के जवान नक्सलियों की टोह में जुटे रहे. आसपास के गांवों में सन्नाटा पसरा रहा. गांव की सड़कें सुनसान दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version