Bokaro News : किसानों को मोटा अनाज की खेती के लिए किया गया प्रेरित
Bokaro News : गोमिया प्रखंड के प्रखंड तकनीकी सूचना केंद्र में सोमवार को किसानों के बीच उरद, मडुआ और मूंगफली बीज का वितरण किया गया.
By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 21, 2025 10:20 PM
ललपनिया. गोमिया प्रखंड के प्रखंड तकनीकी सूचना केंद्र में सोमवार को किसानों के बीच उरद, मडुआ और मूंगफली बीज का वितरण किया गया और क्लस्टर में खेती करने के लिए प्रेरित किया गया. जहां आम बागवानी हुई है, वहां इंटरक्रॉपिंग के तहत मूंग, उरद व मूंगफली की खेती करने की बात कही गयी.
सरकार देती है प्रोत्साहन राशि
उप परियोजना निदेशक बबलू सिंह ने बताया कि झारखंड मिलेट मिशन योजना के तहत मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 3000 रुपया प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. कोई किसान अधिकतम पांच एकड़ में खेती कर इस योजना का लाभ ले सकता है. फसल बीमा का भी ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है. मौके पर एटीएम शंकर यादव, किसान मित्र सुनील पासवान, सरजू रविदास,नारायण गोप, उपेन्द्र प्रसाद, सुफेंदर सोरेन, बिरसा हनी प्रोड्यूसर के सीइओ टिंकू कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .