इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की की युवती से हुई दोस्ती, चैटिंग पर मां ने डांटा तो घर छोड़ असम हो गयी रवाना

इंस्टाग्राम पर झारखंड के एक नाबालिग की दोस्ती असम की युवती से हुई. दोस्त से मिलने असम की युवती बोकारो आयी फिर लौट गयी. इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग और बढ़ गयी. मां ने मोबाइल के बढ़ते उपयोग पर अपनी बेटी को डांट लगायी. पुत्री इस कदर नाराज हुई कि वह असम भागने की तैयारी में थी. तभी धनबाद से उसे बरामद कर लिया गया.

By Guru Swarup Mishra | May 31, 2025 8:26 PM
an image

बोकारो, रंजीत कुमार-बोकारो जिले के सेक्टर-नौ निवासी एक मां को अपनी नाबालिग पुत्री को मोबाइल का अधिक उपयोग नहीं करने की सलाह देना महंगा पड़ गया. नाबालिग शनिवार की सुबह घर छोड़कर निकल गयी. नाबालिग कहां गयी? घरवालों को समझ नहीं आ रहा था. हर जगह ढूंढा पर कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद माता-पिता ने हरला थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप से संपर्क साधा. त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग के मोबाइल को ट्रैक किया गया. इसके बाद नाबालिग को धनबाद रेलवे स्टेशन से लाया गया. वह असम जाने की तैयारी में थी. इसके बाद इंस्पेक्टर की टीम ने धनबाद में सीडब्लूसी के सहयोग से बोकारो सीडब्लूसी के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए नाबालिग को बोकारो लेकर आ गयी.

इंस्टाग्राम से दोस्ती, असम से युवती आयी बोकारो


नाबालिग का संपर्क इंस्टाग्राम के जरिए असम की रहनेवाली एक युवती (बालिग) से हुआ था. दोनों के बीच लगाव गहरा हो गया. असम की रहनेवाली युवती बोकारो सेक्टर-नौ नाबालिग से मिलने पहुंची. उसके परिवार से मिली. नाबालिग के घर में दोस्त की तरह रही. घरवालों को भरोसे में लेकर दोनों कई जगहों पर घूमे. इसके बाद वह असम चली गयी.

असम भागने की तैयारी में थी नाबालिग

युवती के असम लौटने के बाद उससे नाबालिग की चैटिंग लगातार बढ़ने लगी. नाबालिग की मां ने शनिवार को मोबाइल के अधिक उपयोग पर अपनी बेटी को डांट लगायी. डांट से नाराज नाबालिग घर से भाग कर धनबाद पहुंच गयी और वहां से असम जाने की तैयारी में थी. इसी बीच पुलिस की सक्रियता से उसे बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप करनेवाले सभी 4 दरिंदों को जेल, SIT ने टोटो ड्राइवरों को ऐसे दबोचा

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version