Bokaro News :सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग-गोविंदपुर फेज टू में 18 जून के प्रथम पाली में दिन 12 बजे ओबीआर फेस पर डोजर (डी-13629) में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना की सीसीएल सेफ्टी के सदस्यों ने पहुंच कर जांच की. घटना में बुरी तरह झुलसे ऑपरेटर फूलचंद महतो को बेहतर इलाज के लिए रांची के देवकमल अस्पताल रेफर किया गया है. जांच में भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य जयप्रकाश झा एवं विशाल कुमार एवं क्षेत्रीय सेफ्टी सदस्य शामिल थे. सदस्यों ने बताया कि डोजर के अल्टीनेटर के पास बोल्ट लूज होने से तेल रिसाव के कारण आग लगी. डोजर के कागजात की जांच की गयी. सेफ्टी बोर्ड सदस्य जयप्रकाश झा ने बताया कि जांच रिपोर्ट सीसीएल डीटी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को सौंपी जायेगी. मौके पर क्षेत्रीय सेफ्टी सदस्य कृष्ण कुमार, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, सचिव राजू स्वामी, मिथलेश प्रसाद के अलावा पीओ एके तिवारी, एसओ सेफ्टी आरके वर्णवाल, एसओ एक्स खान प्रबंधक मनोज कुमार, पीई पीके कालो, सेफ्टी पदाधिकारी आलोक कुमार आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें