Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में ‘एबीबी ड्राइव्स’ पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दूसरे दिन बुधवार को उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत्) देवाशीष सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा, महाप्रबंधक (ईटीएल) हरिहर राउत उपस्थित थे. मुख्य महाप्रबंधक श्री सरकार ने कहा कि औद्योगिक प्रयोग में लाये जाने वाले मोटर को स्मार्ट, सुरक्षित और कुशल तरीके से नियंत्रित करना संयंत्र के उत्पादन प्रक्रिया के लिए अनिवार्य है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल प्रशिक्षणार्थियों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी. बता दें कि बीएसएल के अनुभवी फैकल्टी के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से 20 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए हैं. नीता बा ने सभी प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम को अन्तः क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने व अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया. जय नारायण यादव, प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी. सभी प्रतिभागियों व मुख्य अतिथियों का स्वागत किया. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन भी किया.
संबंधित खबर
और खबरें