Bokaro News : कभी झमाझम तो कभी बूंदा बांदी…गुरुवार को बोकारो में सुबह से दिन भर रुक-रुक बारिश होती रही. इससे आम जनजीवन को प्रभावित रहा. स्कूल जाने छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ी. फिर दोपहर में धूप खिल गयी. शाम होने के बाद फिर बारिश होने लगी. बारिश के कारण सड़कों व सेक्टर-04 सिटी सेंटर, दुंदीबाद बाजार सहित अन्य मार्केट पर सन्नाटा पसरा रहा. दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहे. बाजारों में रोज की तरह रौनक नहीं दिखी. सब्जी विक्रेता सड़कों किनारे बैठकर राह तकते रहे, लेकिन बारिश के कारण काफी कम खरीदार आये. वहीं, दिहाड़ी मजदूरों को भी काम मिलने परेशानी हुई. काम नहीं मिलने पर कई मजदूर मायूस होकर वापस अपने घर लौट गये. शहर के सेक्टर-09, सेक्टर-2 बी जी रोड़, नयामोड़ से माराफारी जाने वाली रास्ता सहित अन्य जगहों की सड़क पहले से ही जर्जर है, जिससे हल्की बारिश के पानी ने भी हालात और भी बिगाड़ दिये है. गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों और दोपहिया सवारों को जोखिम उठाना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें