फुसरो नगर/भंडारीदह, पूर्व मंत्री बेबी देवी और दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के नवविवाहित पुत्र अखिलेश महतो व पुत्रवधू रिया को आशीर्वाद देने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन उनके आवास पहुंचे. रिसेप्शन पार्टी का आयोजन बुधवार को चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव में हुआ. मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी फुटबॉल ग्राउंड में बने हेलिपेड पर हेलीकॉप्टर से 12:40 बजे पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद सीधे 12:45 बजे उनके आवास पहुंचे. यहां लगभग 15 मिनट रुके. पूर्व मंत्री बेबी देवी सहित उनके परिजनों से मिले. पुत्र व पुत्रवधू से बात की और गुलदस्ता देकर बधाई दी. रिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत लौटा-पानी के साथ किया. मुख्यमंत्री से बेबी देवी ने खोरठा में कहा कि बेटा-पुतोह अब तोहर जिम्मा हो. अब तोहरे देखना हो. इस पर मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी ने कहा कि वह निश्चिंत रहे. जगरनाथ बाबू का परिवार मेरा परिवार है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. पूर्व मंत्री के आवास में बोकारो डीसी विजया जाघव, एसपी मनोज कुमार स्वर्गीयारी, एसडीएम मुकेश मछुआ, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावे झामुमो जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, झामुमो नेता मदन मोहन अग्रवाल, मंटू यादव, बैजनाथ महतो, पूर्व मंत्री के भतीजे दीवाकर महतो, प्रभाकर महतो, प्रदीप महतो, अजय महतो आदि मौजूद थे. मौके पर विधायक उमाकांत रजक, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर की पत्नी चंचला ठाकुर भी मौजूद थे. इससे पूर्व नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी पहुंचे व नव दंपति को आशीर्वाद दिया.
संबंधित खबर
और खबरें