Bokaro News : जागरण का आयोजन, भक्ति गीतों पर झूमे लोग

Bokaro News : महावीर क्लब रेस्ट हाउस कॉलोनी करगली गेट की ओर से शनिवार की रात को जागरण का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 27, 2025 11:33 PM
an image

फुसरो, चैती छठ और रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में महावीर क्लब रेस्ट हाउस कॉलोनी करगली गेट की ओर से शनिवार की रात को जागरण का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पंडित नंदकिशोर पांडेय ने विधिवत पूजन किया. इसके बाद माता रानी का ज्योत स्थानीय मंदिर से बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह, बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, फुसरो नप के पूर्व वार्ड पार्षद रश्मि सिंह व कैलाश ठाकुर, युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, समाजसेवी चिकू सिंह, अजय रवानी आदि ने लाकर स्थापित किया. इसके बाद गायक मुन्ना यशस्वी व बबलू बवाली ने गणेश वंदना से कार्यक्रम शुरू किया. स्वागतम मईयां तेरा… समेत कई भजन व भक्ति गीत प्रस्तुत किये. अनीश सिंह भोजपुरिया, जुगनू, जितेन कुमार, श्वेता तिवारी व अमृता रॉय ने गजानन आ जायो…, गणपति आयो बाबा…, माई तोर चुनरी बा लाल लाल रे…, ले के पूजा के थाली…, मेरा आपकी कृपा से… आदि भक्ति गीत गाये. इनका साथ सुदेश एंड ग्रुप धनबाद के चर्चित पैड प्लेयर सुदेश सिंह, नाल वादक संधीर प्रमाणिक, ऑर्गन प्लेयर उमेश सिंह ने दिया. साथ ही कोलकाता से आये कलाकारों ने झांकियां प्रस्तुत की. मौके पर क्लब के अध्यक्ष अजय रवानी, समाजसेवी भोला दिगार, आशीष विश्वकर्मा, फुसरो नप के पूर्व पार्षद भरत वर्मा, पवन शर्मा, मंतोष दास, संजय गुप्ता, मदन बरनवाल, कन्हैया कुमार, प्रेम यादव, रितिक कुमार, संस्कार पासवान, रोशन चंद्रवंसी, विकास कुमार, गोलू कुमार, राजू कुमार चौरसिया, मिस्टी कुमारी, जिया कुमारी, संध्या कुमारी, सुनील सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version