Bokaro News : पीडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष बोकारो अनिल कुमार मिश्रा निर्देश पर रविवार को मंडलकारा चास में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जेल अदालत में सदस्य जेएम प्रथम सृष्टि कुमारी व डिप्टी चीफ एलएडीसी पम्मी कुमारी शामिल हुईं. जेल में 28 कैदियों की स्वास्थ्य की जांच की गयी. इसमें 22 पुरुष व चार महिला थीं. एक कैदी को सदर अस्पताल बोकारो रेफर किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव अनुज कुमार, जेलर निखिल कांत व अन्य वक्ताओं द्वारा चास जेल के कैदियों को कानूनी जानकारी दी गयी. कैदियों को डालसा अंतर्गत दी जाने वाली विभिन्न विधिक सहायता व कैदियों के प्राप्त अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया. यह जानकारी सचिव अनुज कुमार ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें