शिक्षा शेरनी का दूध है, जो जितना पियेगा उतना दहाड़ेगा, प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले जयराम महतो

Jairam Mahto News: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता और डुमरी के विधायक जयराम महतो ने कहा है कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो जितना पियेगा वह उतना ही दहाड़ेगा. 13 से 19 वर्ष तक की उम्र करियर बनाने की होती है. इसी में आपको तय करना है कि आप पढ़-लिख कर बाबू की कुर्सी संभालेंगे या सोशल साइट में खूबसूरती का बखान करेंगे. अभी पढ़ाई करने में लापरवाही की, तो आने वाले दिनों में दिहाड़ी मजदूरी करेंगे.

By Mithilesh Jha | July 8, 2025 8:41 PM
an image

Jairam Mahto News: डुमरी विधायक जयराम महतो ने नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने जैक मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के 40 टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. मैट्रिक, इंटर आर्ट्स, इंटर कॉमर्स व इंटर साइंस के टॉपर को लैपटॉप और टॉप-10 में शामिल अन्य 36 विद्यार्थियों को टैब विधायक की ओर से 2 माह के वेतन की 75 प्रतिशत राशि से दिया गया. मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.

प्रतिभा सम्मान सामाजिक, शैक्षिक जागरूकता की अहम कड़ी

समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह सामाजिक व शैक्षिक जागरूकता की अहम कड़ी है. इससे बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. शिक्षा से ही समाज में सकारात्मक बदलाव आ सकता है. विद्यार्थियों से कहा कि सपने वे नहीं हैं जो रात में आते हैं, सपने वैसे देखें जो रात में सोने नहीं दे. मेहनत, धैर्य और जोश के साथ अपनी मंजिल तय कर माता-पिता, गांव व राज्य का नाम रौशन करें.

13 से 19 वर्ष की उम्र करियर बनाने की – जयराम महतो

डुमरी विधायक ने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो जितना पियेगा वह उतना ही दहाड़ेगा. 13 से 19 वर्ष तक की उम्र करियर बनाने की होती है. इसी में आपको तय करना है कि आप पढ़-लिख कर बाबू की कुर्सी संभालेंगे या सोशल साइट में खूबसूरती का बखान करेंगे. अभी पढ़ाई करने में लापरवाही की, तो आने वाले दिनों में दिहाड़ी मजदूरी करेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आर्थिक अभाव झेल रहे विद्यार्थियों को चिह्नत कर 3 माह बाद करेंगे मदद

विधायक ने कहा कि डेढ़ वर्ष की उम्र में मेरे सिर से दादा व पिता का साया उठ गया. आर्थिक अभाव के कारण पढ़ाई में कई बार बाधाएं आयीं. फिर भी आगे बढ़ता गया. कहा कि आर्थिक अभाव के कारण पढ़ाई में पिछड़ गये विद्यार्थियों को चिह्नित कर तीन माह बाद मदद की जायेगी. इससे पूर्व विधायक ने लकड़ी का हल देकर राज्यपाल को सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें

बिहार में 5 आदिवासियों को जिंदा जलाने की जांच के लिए झारखंड कांग्रेस ने पूर्णिया भेजी टीम

Jharkhand Weather: झारखंड के 22 जिलों पर मेहरबान मानसून, 2 जिलों से क्यों रूठा?

Shravani Mela Spl Trains: रांची रेल मंडल से चलेंगी 4 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें, ये है रूट और टाइम-टेबल

Gumla News: जेजेएमपी का एरिया कमांडर प्रवीण एक्का और छोटू नायक गुमला के जंगल से गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version