बोकारो में जयराम महतो का विरोध, बीएसएल के बाद अब जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि में जाने से रोका

Jairam Mahto: युवाओं के फायरब्रांड नेता के रूप में उभरे डुमरी विधायक जयराम महतो का बोकारो जिले में विरोध शुरू हो गया है. 3 दिन में दूसरी बार उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. पहले बोकारो स्टील के विस्थापितों के आंदोलन स्थल से उन्हें वापस भेज दिया गया. रविवार को झारखंड टाइगर स्व जगरनाथ महतो की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से भी उन्हें रोक दिया गया.

By Mithilesh Jha | April 7, 2025 8:52 AM
an image

‍Jairam Mahto Sent Back| बाकोरा में विधायक जयराम महतो का विरोध शुरू हो गया है. बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों के आंदोलन के बाद अब जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में जाने से भी उन्हें रोक दिया गया. 3 दिन में यह दूसरा मौका है, जब युवा विधायक का विरोध हुआ है. डुमरी विधायक और झारखंड के पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो की दूसरी पुण्यतिथि रविवार 6 अप्रैल 2025 को को चंद्रपुरा प्रखंड के सिंगारी मोड़ स्थित बीएड कॉलेज मैदान में मनायी जा रही थी. समारोह में शामिल होने के लिए जयराम महतो भी पहुंचे, लेकिन जगरनाथ महतो के समर्थकों ने डुमरी विधायक को बीएड कॉलेज गेट पर ही रोक दिया. कहा, ‘आप कल आइये, अभी कार्यक्रम 5 दिन तक चलेगा. इसके बाद विधायक लौट गये.’

झारखंड टाइगर जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि में शामिल हुए बड़े नेता

झारखंड टाइगर जगरनाथ महतो की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो और सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो, कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल, पूर्व मंत्री बेबी देवी और जलेश्वर महतो, कांग्रेस नेता अनुपमा सिंह समेत कई लोग पहुंचे. समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित करके झारखंड टाइगर को श्रद्धांजलि दी. डुमरी, नावाडीह, चंद्रपुरा, बेरमो व अन्य प्रखंडों से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. कई क्षेत्रों से लोग जुलूस की शक्ल में पहुंचे.

जगरनाथ महतो ने 60,000 पारा शिक्षकों के सिर पर छतरी लगायी – सुदिव्य कुमार

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि स्व जगरनाथ महतो जननेता थे. उनके कार्य हम सभी के लिए प्रेरणादायक रहेंगे. उनके संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि स्व जगरनाथ महतो पार्टी की सबसे मजबूत आवाज थे. उनके पुत्र अखिलेश महतो को विधानसभा पहुंचाने का संकल्प लें. जगरनाथ महतो ने 60 हजार पारा शिक्षकों के सिर पर छतरी लगायी. 80 हजार रसोइया और आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं-सहायिकाओं के मामलों का समाधान कराया था.

1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के हिमायती थे जगरनाथ महतो – मथुरा प्रसाद

टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि स्व जगरनाथ महतो 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति के हिमायती रहे. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की शपथ लें. उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि नौजवान दिग्भ्रमित हो रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कुमार जयमंगल बोले- एक सोच थे स्व जगरनाथ महतो

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि स्व जगरनाथ महतो एक नाम नहीं, एक सोच थे. डुमरी की जनता के लिए उन्होंने बहुत काम किया. जिस नावाडीह-चंद्रपुरा के लिए दिन-रात लगे रहते थे, वहीं पूर्व मंत्री पिछड़ गयीं. अपने लोग विश्वासघात करते हैं, तो सबसे अधिक तकलीफ होती है. स्व जगरनाथ महतो के काम को याद दिलायें और 4 साल बाद अखिलेश महतो को विधानसभा भेजें. बेरमो में भी कुमार जयमंगल को वोट जगरनाथ महतो के परिवार की बदौलत मिलता है.

संघर्ष का दूसरा नाम थे जगरनाथ महतो – जलेश्वर महतो

जलेश्वर महतो ने कहा कि जगरनाथ महतो संघर्ष का दूसरा नाम थे. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लें. अनुपमा सिंह ने कहा कि डुमरी स्व जगरनाथ महतो जी का है. वर्ष 2029 में एक बार फिर इस सीट पर झामुमो को जिताना ही, स्व महतो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. डुमरी का विकास थम-सा गया है.

1 लाख मतों से हराकर वापस भेजेंगे माननीय को – अखिलेश महतो

स्व जगरनाथ महतो के पुत्र झामुमो नेता अखिलेश महतो ने कहा कि चुनाव के समय युवाओं को भ्रमित किया गया. कहा था कि कोई सुविधा नहीं लेंगे. चुनाव जीतते ही सारी सुविधाएं माननीय लेने लगे. झूठ बोलकर जीत हासिल की. अभी 4 साल मजबूती के साथ लड़ेंगे. अगले चुनाव में माननीय को एक लाख मतों से हराकर वापस भेजेंगे.

कार्यक्रम में ये लोग भी हुए शामिल

कार्यक्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी, जिला सचिव मुकेश कुमार महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, पूर्व जिला सचिव जयनारायण महतो, प्रमुख पूनम देवी, नावाडीह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम हेम्ब्रम, चंद्रपुरा अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो, डुमरी अध्यक्ष राजकुमार महतो, झामुमो नेता गौरीशंकर महतो, बैजनाथ महतो, जयलाल महतो, लोकेश्वर महतो, बरकत अली, मो शमीद, राजकुमार पांडेय, मदन महतो, भोलू खान, दीपक महतो, महताब, मुखिया मंजू देवी, जयनाथ महतो, विश्वनाथ महतो, निरंजन महतो, रामप्रसाद महतो, राजू महतो, भुनेश्वर महतो, सुनील टुडू, राजकिशोर पूरी, विजय गिरि, गणेश वर्णवाल, प्रदीप महतो, प्रभाकर महतो, दिवाकर महतो, जगदीश महतो, गोविंद रजक, कांग्रेस नेता प्रभुदयाल सिंह, संतन सिंह, टुल्लू सिंह, मंटू महथा, इमरान अंसारी, आजसू नेता नवीन महतो, उमाशंकर महतो, मनोज कुमार दास , भरत महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

चंद्रपुरा प्रखंड की सेविकाओं ने दी श्रद्धांजलि

चंद्रपुरा प्रखंड की सेविकाएं सत्यवती महतो के नेतृत्व में समाधि स्थल पहुंची और श्रद्धांजलि दी. सेविकाओं ने कहा कि स्व जगरनाथ महतो हमेशा सेविका-सहायिकाओं के आंदोलन का साथ देते थे. समस्याओं का समाधान कराया था. मौके पर मीरा देवी, प्रतिमा देवी, आशा देवी, नीलम देवी आदि मौजूद थीं.

5 दिवसीय स्मृति मेला भी शुरू

इस अवसर पर 5 दिवसीय स्मृति मेला भी शुरू हुआ. यहां अगले 5 दिनों तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. 7 अप्रैल को संताली सांस्कृतिक, 8 अप्रैल को कव्वाली, 9 अप्रैल को नागपुरी और खोरठा लोकगीत तथा 10 अप्रैल को झूमर कार्यक्रम होंगे.

इसे भी पढ़ें

6 अप्रैल को आपको 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर कितने में मिलेगा, यहां चेक कर लें

Video: रामनवमी पर हनुमान की शरण में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन

पाकुड़ में रामनवमी जुलूस की नहीं मिली अनुमति, भड़के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, कह दी ये बड़ी बात

‘तुम्हें नहीं पा सका, मैं जा रहा हूं’, रामनवमी के दिन फांसी के फंदे से झूलता मिला पीकू

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version