फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत करगली रेलवे कॉलोनी में सीसीएल कर्मी कृष्णा सिंह के बंद आवास से लगभग डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हो गयी. श्री सिंह ने बताया कि वह चार जुलाई को अपने गांव औरंगाबाद गये थे. आवास में बेटा दीपक सिंह था और रविवार को वह आवास बंद कर बाबाधाम चला गया. बुधवार को पड़ोसियों ने फूल तोड़ने के दौरान आवास का दरवाजा खुला देखा तो फोन कर जानकारी दी. बड़ी बेटी आवास पहुंची तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी और चांदी की पायल गायब थे. कीमती साड़ियां भी गायब मिली.
संबंधित खबर
और खबरें