बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहीं ये बड़ी बात, देखें VIDEO

संकल्प यात्रा को लेकर बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को बोकारो विधायक के आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की जनता हेमंत सरकार में सुरक्षित नहीं है. राज्य की पुलिस अवैध वसूली में मस्त है.

By Nutan kumari | September 29, 2023 2:02 PM
an image

बोकारो, मुकेश झा : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा को लेकर गुरुवार की देर शाम बोकारो विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे. चास स्थित विस्थापित चौक पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया था. संकल्प यात्रा को लेकर बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को बोकारो विधायक के आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की जनता हेमंत सरकार में सुरक्षित नहीं है. राज्य की पुलिस अवैध वसूली में मस्त है. राज्य में 23 व्यवसायियों की हत्या हो चुकी है. जिनमें से 9 लोगों ने हत्या के पूर्व पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी लेकिन सरकार ने उनके जान की चिंता नहीं की. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों की सरकार चल रही हैं. सरकार रोकने में विफल है, इसलिए राज्य की जनता इस सरकार से मुक्ति चाह रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version