बोकारो, मुकेश : बोकारो में आज सुबह-सुबह गोली चली, जिसमें एक शख्स घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने बड़ा खटाल के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस गोलीबारी में अपराधियों ने व्यक्ति को दो गोली मारी. घायल शख्स सेक्टर 9 महुआर के रहने वाला शंकर रवानी है. घटना के बाद घायल को फौरन बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. शंकर रवानी को एक गोली कमर के नीचे और एक पैर में लगी है. बताया गया कि शंकर शनिवार सुबह 8 बजे के करीब अपने बुलेट से सेक्टर 4 की ओर जा रहा था. उधर अपराधी पहले से ही घात लगाए बैठे थे. बड़ा खटाल के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने शंकर पर फायरिंग कर दी. घटना बोकारो के हरला थाना क्षेत्र की है. घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायल का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है. घटना की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन मौके से पुलिस को एक भी खोखा बरामद नहीं हो पाया है. शंकर रवानी पर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं और वह पूर्व में जेल भी जा चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें