झारखंड में अपराधी बेखौफ, आस्था ज्वेलर्स में डकैती, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Jharkhand Crime: झारखंड में अपराधी बेखौफ हैं. आज शाम हथियारबंद अपराधियों ने बोकारो में आस्था ज्वेलर्स में डकैती की और सोने के जेवर लेकर चलते बने. अपराधी नोटों की गड्डियां भी साथ ले गए. भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

By Guru Swarup Mishra | June 23, 2025 7:40 PM
an image

Jharkhand Crime: बोकारो, मुकेश झा-झारखंड के बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में आज शाम 6:15 बजे डकैती हुई. दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधी पहुंचे और दुकान में रखे सोने के जेवर लेकर चलते बने. दुकान में रखी 100 और 500 रुपए की दो गड्डी भी लेकर भाग निकले. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.

भीड़भाड़ वाले इलाके में वारदात को दिया अंजाम

भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी में कैद अपराधियों की तस्वीर खंगाल रही है. इस वारदात से एक बार फिर बोकारो में सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. बेखौफ अपराधी भीड़भाड़ वाले इलाके में भी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं और चलते बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जमीन मालिकों से बात करे झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार, नगड़ी में रिम्स-2 निर्माण पर बोले पूर्व सीएम रघुवर दास

ये भी पढ़ें: ‘घुसपैठियों की मदद से झारखंड को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं हेमंत सोरेन’ आदित्यपुर में गरजे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

ये भी पढ़ें: नेतरहाट स्कूल है देश की शैक्षणिक गरिमा का प्रतीक, लातेहार में बोले झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार

ये भी पढ़ें: टाटा स्टील के MD टीवी नरेंद्रन से मिले MP कालीचरण मुंडा, पलायन रोकने के लिए दिया ये प्रस्ताव

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version