डॉक्टर बोले- ब्रेन हेमरेज से हुई बालेश्वर की मौत
डॉक्टरों ने कहा कि ब्रेन हेमरेज की वजह से बालेश्वर महतो की मौत हो गयी. मृत्यु के बाद निकट थाना क्षेत्र में उन्हें अंत्य परीक्षण कराकर कंपनी के उत्तराधिकारी को शव सौंप दिया. कंपनी एंबुलेंस से मृतक का शव गोमिया भेजा जा रहा है. देर रात तक उसका शव गांव पहुंचने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें : Good News: झारखंड के गांवों को चमका देंगी ये योजनाएं, नक्सल प्रभावित 14 जिलों के लिए विशेष कार्यक्रम
2-3 महीने पहले काम करने गया था गुजरात
ग्रामीणों ने बताया बालेश्वर महतो 2-3 तीन महीने पहले काम करने के लिए गुजरात गया था. उसके निधन की सूचना पाकर घर परिवार के लोगों में मातम पसर गया है. बालेश्वर की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. बालेश्वर की एक बेटी और एक बेटा है. बालेश्वर के पिता का पहले ही निधन हो चुका है. पारिवार की हालत काफी दयनीय है. उसका छोटा भाई डाक प्यून है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मंत्री योगेंद्र प्रसाद बोले- मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत होने पर झारखंड के पेयजल स्वच्छता सह मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रवासी मजदूर की मौत पर जो मुआवजा निर्धारित है, उन्हें बहुत जल्द उनके आश्रित को दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा शव लाने के लिए जो राशि दी जाती है, वह राशि भी परिवार को दी जायेगी. बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि मृतक की विधवा को पेंशन के अलावा अन्य सरकारी सुविधा भी दिलायी जायेगी.
इसे भी पढ़ें
शादी के बाद पति के साथ मायके आयी नवविवाहिता प्रेमी के साथ हुई फरार, लातेहार में पकड़ायी
TSPC News: लेवी वसूलने पहुंचा टीएसपीसी उग्रवादी गोविंद महतो बुढ़मू से गिरफ्तार
इंदिरा गांधी को याद करने वाले बिना शर्त 93000 पाकिस्तानी सैनिकों की रिहाई भूल गये! कांग्रेस पर प्रतुल शाहदेव का पलटवार
सिरमटोली फ्लाईओवर का निर्माण रोकें, सरकार से बोलीं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा