भर-भराकर गिर गया बोकारो के आंगनबाड़ी केंद्र का छत, खतरे में बोकारो के 30 नौनिहालों की जिंदगी

Jharkhand News: बोकारो के बुटवरिया गांव में स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र का छत गिर गया. उस वक्त 30 बच्चे भवन के अंदर पढ़ रहे थे. छत का मलबा गिरते ही बच्चों में अफरा-तफरी मच गयी.

By Sameer Oraon | April 19, 2025 9:46 AM
feature

बोकारो, संजय मिश्रा : नावाडीह प्रखंड की काछो पंचायत के बुटवरिया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन के बरामदे की छत का एक हिस्सा शुक्रवार को भरभराकर गिर पड़ा. घटना के समय अंदर के कमरे में 30 नन्हे-मुन्ने पढ़ रहे थे. सेविका कुंती देवी और सहायिका पोलिना देवी भी कमरे में ही मौजूद थीं. छत से मलबा गिरते ही बच्चों में अफरातफरी मच गयी. बच्चे और सेविका-सहायिका कमरे से तुरंत बाहर आ गये. उनके चेहरों पर दहशत साफ देखा जा सकता था.

कभी भी धवस्त हो सकता है आंगनबाड़ी केंद्र का भवन

बोकारो के बुटवरिया गांव में स्थित इस आंगनबाड़ी केंद्र में 32 बच्चे नामांकित हैं. बताते चलें कि केंद्र का भवन इतना जर्जर हो चुका है कि यह कभी भी ध्वस्त हो सकता है. शुक्रवार को जिस समय बरामदे का हिस्सा भरभरा कर गिरा, अगर नौनिहाल वहां खेलते-कूदते होते, तो स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. मामले में विभागीय अधिकारियों की अनदेखी सामने आयी है. असल में, कमरे की छत का प्लास्टर झड़ गया है. बारिश में छत से पानी टपकता है. दीवारें फट गयी हैं.

Also Read: रिम्स निदेशक के पद से हटने के बाद डॉ राजकुमार ने स्वास्थ्य मंत्री पर ये क्या कह दिया, सियासत हुई गर्म

सुपरवाइजर और सीडीपीओ को कई बार लिखा जा चुका है पत्र

सेविका कुंती देवी ने प्रभात खबर को बताया कि जर्जर भवन को लेकर आधा दर्जन से भी अधिक बार सुपरवाइजर और नावाडीह सीडीपीओ को पत्र लिख चुकी हैं. केंद्र का फोटो भी भेजा है. केंद्र की स्थिति को देखते हुए ग्रामीण भय से बच्चों को भेजना नहीं चाहते हैं. सुपरवाइजर कुंतल रानी ने कहा कि बुटवरिया आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की स्थिति के बारे में लिखित सूचना सीडीपीओ और बीडीओ को दी गयी है. सेविका को फिलहाल किसी निजी मकान को किराये पर लेकर केंद्र चलाने को कहा गया है. इधर, डेगागढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की स्थिति भी जर्जर है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version