Jharkhand News: बोकारो पुलिस लाइन के पास महिला का शव बरामद, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Jharkhand News : बोकारो में एक स्कूल के पीछे महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस घटनास्थल पास पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

By Sameer Oraon | February 6, 2025 11:48 AM
an image

बोकारो : बोकारो पुलिस लाइन के पास स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पीछे एक महिला का शव बरामद हुआ है. उक्त मृत महिला का शव कीचड़ से सना हुआ है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. उस महिला का दोनों हाथ की कलाई कटा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. मौके पर सेक्टर 12 के थाना प्रभारी के साथ साथ सार्जेंट मेजर भी मौजूद हैं.

क्या कहा सिटी डीएसपी ने

इस संबंध में बोकारो के सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि यह 5-6 दिन पुराना है. महिला विक्षिप्त लग रही है, क्योंकि घटनास्थल पर किसी प्रकार का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. उन्होंने यह भी बताया कि एक विक्षिप्त महिला बीते कई दिनों से लापता है. उनके घर वालों को बुलाकर इसकी पहचान कराई जाएगी. मौके पर जांच के लिए डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची थीं.

Also Read: Road Accident: रामगढ़ में हाइवा चालक ने बाइक सवार को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version