खाट पर नदी पार कर अस्पताल जा रही थी महिला, रास्ते में हुआ प्रसव, देखें VIDEO

गोमिया में संताली बहुल गांव के ग्रामीण बदहाल हैं, यहां पक्की सड़क नहीं होने के एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद खाट पर टांग कर गांव से कई किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही महिला का प्रसव हो गया.

By Jaya Bharti | September 20, 2023 3:17 PM
an image

झारखंड के इन इलाकों में प्रशासन आजादी के 75 साल बाद पहुंचा है. मामला बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत‌ सियारी पंचायत का है. सियारी पंचायत के संताली बहुल गांव के ग्रामीण बदहाल हैं, यहां पक्की सड़क तक नहीं है, जिसके कारण बिरहोर डेरा की एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन और ग्रामीण उसे खाट पर टांग कर गांव से तीन किलोमीटर दूर टुटी झरना ले गये. वहां से निजी वाहन से उसे रामगढ़ ले जाया जा रहा था, ताकि उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके. इसी दौरान ललपनिया के तिलैया के समीप महिला ने वाहन में ही बच्चे को जन्म दे दिया. जिसके बाद ग्रामीण व परिजन जच्चा बच्चा को लेकर वापस लौटने लगे, लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद प्रशासन की टीम गांव पहुंची. बताया जा रहा है कि आजादी के बाद प्रशासन यहां पहली बार पहुंचा है. खैर देर आए दुरुस्त आए.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version