Bokaro News : झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा वाशरी की बैठक मंगलवार को वाशरी कैंटीन परिसर में अध्यक्ष सरोधा मांझी की अध्यक्षता में हुई. संचालन सचिव सुरेश कमार ने किया. बैठक में संगठन विस्तार, सदस्यता बढ़ाने, मजदूरों के समस्याओं से संबंधित एजेंडा प्रबंधन को सौंपने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. 28 जून को रांची में आयोजित केंद्रीय अधिवेशन में भागीदारी का निर्णय लिया गया. इस दौरान पर्यवेक्षक सह क्षेत्रीय सचिव इकबाल अहमद की देखरेख में पुरानी कमेटी भंग कर नयी कमेटी बनायी गयी. सर्वसम्मति से अध्यक्ष मो अफाक, उपाध्यक्ष सरोधा मांझी, सचिव सुरेश कमार, उप सचिव लालचंद मांझी, कोषाध्यक्ष मो सयूब अंसारी के अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. मौके पर क्षेत्रीय सहायक सचिव नरेश मंडल, हेमू यादव, मो मनोवर, नरेश यादव, फूलचंद यादव, सुगन गोप, रवींद्र मुंडा, मो अयूब, सुखदेव मांझी, सूरजनथ, दशरथ, मो नसीम आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें