तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज प्रथम फहीम किरमानी ने मध्यस्थ और पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक की. मध्यस्थ अधिवक्ताओं से कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से कई मामलों का निबटारा हो सकता है. इसमें दोनों पक्ष कई परेशानियों से बच जाते हैं. लंबे समय तक चलने वाले मुकदमों से राहत मिलती है और खर्च भी कम होता है. पैनल अधिवक्ताओं से कहा जरूरतमंद मुवक्किल को न्यायालय द्वारा पैनल अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है. जिला जज प्रथम ने मध्यस्थ और पैनल अधिवक्ताओं की समस्याएं भी सुनी और निदान को लेकर दिशा निर्देश दिये. मंच संचालन तथा स्वागत भाषण अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति की सचिव रश्मि अग्रवाल ने किया. बैठक में राम बल्लभ महतो, तपन कुमार दे, राजीव कुमार तिवारी, बैद्यनाथ शर्मा, सुभाष कटरियार, महुआ कारक, विश्वनाथ, अरुण कुमार सिंह, बलविंदर सिंह, शैलेश कुमार सिन्हा, गिरिवर कुमार महतो, सुजीत कुमार जायसवाल, बिनोद कुमार गुप्ता, कल्याणी, पुष्पा हंस, प्रशांत पाल, नीरज कुमार थे.
संबंधित खबर
और खबरें