Bokaro News : बारिश में मुसीबत बनी कच्ची सड़क, फिसल कर चोटिल हो रहे लोग

Bokaro News : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में पश्चिमी हैसाबातु पंचायत के अलीनगर टोला के लोगों ने रखी अपनी समस्याएं

By MANOJ KUMAR | July 14, 2025 12:59 AM
an image

Bokaro News : प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पश्चिमी हैसाबातु पंचायत के अली नगर टोला में रविवार को किया गया. कार्यक्रम में दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को साझा किया. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क किसी गांव के विकास में अहम भूमिका निभाती है. गांव को जाने वाली सड़क बदहाल हो, तो उस क्षेत्र में विकास का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसी ही हालत अलीनगर टोला में जाने वाली सड़क की है. बरसात में इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर, इस पर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है. जरा सी बारिश होने पर सड़क पर कीचड़ पसर जाता है. सड़क को पक्का करने के लिए कई बार ग्रामीण गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाये गये हैं.

ग्रामीणों ने कहा कि कीचड़युक्त रास्ता होने से स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक राष्ट्रीय राजमार्ग तक किसी तरह पहुंच पाते हैं. ऐसे में कई लोग गिर कर जख्मी भी हो जाते हैं. साथ ही इस रास्ते में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण विशेष कर महिलाओं को काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने कहना है कि बारिश के मौसम में नाली नहीं होने से जलजमाव से आवागमन बाधित हो जाता है. लोगों को कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है. फिसलन जानलेवा साबित होती है. बीमारी और इमरजेंसी में भारी संकट में पड़ जाते हैं. बच्चे भी स्कूल जाते वक्त फिसल कर कई बार चोट भी लग चुकी है.

बांस के सहारे बिजली के तार :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version