बेरमो, नौ जुलाई को आहूत राष्ट्रव्यापी औद्योगिक हड़ताल की तैयारी को लेकर श्रमिक संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्राइवेट व पब्लिक सेक्टर के मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की जा रही है. एक माह से जगह-जगह पिट मीटिंग, आम सभा, ज्वाइंट कन्वेंशन, जनसंपर्क अभियान के माध्यम से हड़ताल की महत्ता से मजदूरों को अवगत कराया जा रहा है. हड़ताल को लेकर पांच मई को रांची में देश के केंद्रीय मजदूर संगठनों का कन्वेंशन हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें