हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ के शमशेर आलम व अनुमंडल विस्थापित महिला मोर्चा के श्रीमती कांति सिंह ने कहा कि कथारा वाशरी स्लरी सेल के लोडिंग कार्य में मशीन लगाने के नाम पर आपसी दो गुटों में बर्चस्व की लड़ाई से स्लरी लोकल सेल पिछले लगभग 15 दिनों से बंद है. इस कारण लोडिंग मजदूरों के समक्ष भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है. कहा कि वर्चस्व की लड़ाई में शामिल एक गुट का कहना है कि सेल संचालन में बने मजदूर संगठनों द्वारा मजदूरों को लोडिंग की राशि नहीं दी जाती है यह आरोप निराधार है. ट्रकों में लोडिंग कार्य के बाद सभी मजदूरों को राशि दी जाती है जो जांच का विषय है. प्रदर्शन के बाद सभी मजदूर प्रतिनिधि परियोजना कार्यालय में पीओ से मिलकर मांग रखी.
संबंधित खबर
और खबरें