दुगदा, चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत कुरुम्बा, दुगदा पूर्वी, दुगदा पश्चिमी व दुगदा दक्षिणी पंचायत में 15वें वित्त आयोग के जिला परिषद मद योजना से स्वीकृत 30 लाख रुपये की सात विकास योजनाओं का शिलान्यास शनिवार को किया गया. कुरुम्बा के हरधोवा जलहरि बांध में घाट व जरूआ के शिव मंदिर के समीप गार्डवाल, दुगदा पूर्वी के फुलझरिया के आंगनबाड़ी केंद्र प्रांगण में पेवर ब्लाॅक बिछाने, दुगदा पश्चिमी के गुरुद्वारा के सामुदायिक भवन प्रांगण में पेवर ब्लाॅक बिछाने, बड़कीटांड़ के तालाब में घाट, दुगदा दक्षिणी की दुर्गा कॉलोनी में सामुदायिक भवन के सामने पेवर ब्लॉक बिछाने व शशि शर्मा के घर से संजय कुमार के घर तक नाली निर्माण की योजनाओं का शिलान्यास जिप सदस्य संतोष कुमार पांडेय ने किया. कहा कि इन सभी योजनाओं का काम तीन माह में पूरा हो जायेगा. माैके पर मुखिया रेनू सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह, पंसस मंजू देवी, ऋषिकेश तिवारी, कमलेश दसौंधी, काली पांडेय, राजेंद्र गोप, सुमिर हेनरी, राजेश महतो, लालचंद महतो, आनंद सिंह, चेतलाल साहू, भरत महतो, दीपक पांडेय, महेश आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें