Bokaro News : बेरमो में राष्ट्रीय वाम मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को जरीडीह अब्दुल हमीद चौक के पास फिलिस्तीन के समर्थन में इजरायली हमले का जोरदार विरोध किया गया. वाम मोर्चा के नेताओं ने एक स्वर से फिलिस्तीन पर इजरायली हमले पर रोष जताया. अमेरिकी साम्राज्यवादी नीतियों की निंदा की. प्रतिवाद सभा की अध्यक्षता सीपीआइ के वरिष्ठ नेता सुजीत कुमार घोष ने की. उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी पर इजराइल हमला क्रूरता अमानवीय, घिनौना अपराध है. इसमें 800 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इसमें मासूम बच्चों सबसे ज्यादा शामिल हैं. सीपीएम नेता भागीरथ शर्मा ने कहा कि फिलिस्तीन पर हमला अमेरिकी समर्थन पर किया जा रहा है. मौके पर सीपीआइ के आफताब आलम खान, गणेश प्रसाद महतो, भाकपा माले के बाल गोविंद मंडल, सीपीएम के प्रदुमन सोनी, बंधु गोस्वामी, मो असगर, एसके आचार्य, सुनील प्रसाद, एसबी सिंह दिनकर आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें