Bokaro News : कूलर की हवा में आराम फरमा रहे तेंदुआ व भालू
Bokaro News : शहर के सेक्टर चार स्थित जैविक उद्यान में गरमी में जानवरों के लिए की गयी है विशेष व्यवस्था
By MANOJ KUMAR | April 21, 2025 1:23 AM
Bokaro News :सुनील तिवारी,
बोकारो.
ऊमस भरी गरमी में आदमी ही नहीं, जानवर भी परेशान हैं. चिलचिलाती धूप व बढ़ती गर्मी को देखते हुए बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से सेक्टर चार में संचालित जवाहरलाल नेहरू बायोलॉजिकल पार्क (जैविक उद्यान) में जानवरों को गर्मी से बचाव व राहत के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी हैं. तेंदुए व भालू के लिए कूलर व पंखों की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा हिप्पोपोटामस और भालू के बाड़ों में जलाशयों की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. अन्य जानवरों के लिए बाड़ों में शेड्स लगाये गये हैं, जिससे उन्हें सीधी धूप से बचाया जा सके.
आहार में विटामिन, इलेक्ट्रोलाइट्स व मिनरल्स :
जानवरों को दिया जा रहा ग्लूकोज और बी-कॉम्प्लेक्स :
गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जैविक जैविक उद्यान के जानवरों को ग्लूकोज और बी-कॉम्प्लेक्स दिया जा रहा है. बढ़ते तापमान और चिलचिलाती गर्मी में उद्यान में जानवरों और पक्षियों के विशेष देखभाल की जरूरत पड़ रही है. यहां का प्रबंधन यह सुनिश्चित करने में व्यस्त है कि जानवर कैसे सुरक्षित रहें. जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए अलग-अलग उपाय किये जा रहे हैं. दरियाई घोड़े को बी-कॉम्प्लेक्स दिया जा रहा है, तो भालू अपने बाड़ों के अंदर पानी भरे पूल में तैर रहा है. बाड़े में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .