Bokaro News : बेरमो कोयलांचल पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. फुसरो नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर भारी जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इसका असर फुसरो नप क्षेत्र के पटेल नगर में भी देखने को मिला. बारिश की वजह से दामोदर नदी में जलस्तर बढ़ गया है. गुरुवार की सुबह कई विद्यालयों के बच्चों को छाता लगाकर स्कूल जाते देखा गया. गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर स्कूल बंदी की घोषणा की गयी थी, लेकिन जानकारी के अभाव में काफी संख्या में बच्चे स्कूलों में पहुंच गये. नदी-नालों में पानी का बहाव तेज हो गया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अभी और बारिश होगी. इसको देखते हुए फुसरो नगर परिषद की ओर से नप क्षेत्र में प्रचार वाहन से माइकिंग कर लोगों को दामोदर नदी तट पर नहीं जाने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें