Bokaro News : जीवन रक्षक एंबुलेंस परियोजना दूरदर्शी व जीवनदायिनी पहल : बिपिन चाचन

Bokaro News : डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचन की आधिकारिक क्लब विजिट का आयोजन

By MANOJ KUMAR | April 14, 2025 1:35 AM
an image

Bokaro News : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचन की आधिकारिक क्लब विजिट का आयोजन शनिवार की देर शाम किया गया. क्लब मीटिंग संख्या-2675 की शुरुआत रोटरी बोकारो के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता व सचिव जतिन अग्रवाल ने की. संचालन पूर्व अध्यक्ष मन्नू श्रीवास्तव ने किया. श्री चाचन को रोटेरियन शमिता मुखर्जी मंच तक लायीं. अलका गुप्ता ने डीजी व फर्स्ट लेडी का स्वागत किया. पीडीजी महेश केजरीवाल व पुष्पा केजरीवाल को पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन संध्या राज ने सम्मानित किया. ओएनजीसी के टीएन उन्नीकृष्णन नायर (सीजीएम-पी, एसेट हेड) व बलबीर सिंह का नरेश लोधा व पूर्व प्रेसिडेंट पीए ज़कारिया ने स्वागत किया. एनी श्रीमोयी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की.

शहर के लिए वरदान साबित होगी जीवन रक्षक एम्बुलेंस : महेश

संयुक्त सचिव जतिन अग्रवाल ने क्लब की सेवाओं व आगामी परियोजनाओं के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने सामुदायिक सहभागिता की प्रमुखता को विस्तारपूर्वक बताया. अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ओएनजीसी के साथ प्रस्तावित सीएसआर परियोजना के तहत बोकारो में एक उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस की योजना मूर्त रूप लेने जा रही है, जो शहर के लिए वरदान साबित होगी. रीता मुंशी को बतौर रोटेरियन व ओएनजीसी के टीएन उन्नीकृष्णन नायर को मानद रोटेरियन के रूप में क्लब में विधिवत इंडक्ट किया गया. पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन महेश केजरीवाल ने रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना की. पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचन का परिचय दिया.

स्वास्थ्य, शिक्षा व महिला सशक्तीकरण परर ध्यान केंद्रित कर करें काम :

स्मृति उपहार देकर किया सम्मानित :

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री चाचन को रोटरी बोकारो अध्यक्ष महेश गुप्ता ने स्मृति उपहार भेंट किया. फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन को अलका गुप्ता ने स्मृति उपहार भेंट किया. निरुपमा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. एनी खोनेन व एनी सुनीता की ओर से लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम के बाद सहभोज व फेलोशिप का आयोजन हुआ, जिसकी मेज़बानी सपना व वनित सेठ, एनी नीति व विनय सेठ, एनी श्रीमोयी व अनीश कुमार और एनी जैसिंटा व तुषार सिंह ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version