लोन कैंसिल के लिए मशीन में लगवाया अंगूठा
पीड़ित महिलाओं व परिजनों ने बताया कि जहीरा बेगम ने महिलाओं को बताया कि उनके नाम पर लोन स्वीकृत हुआ है. महिलाओं ने लोन लेने से मना कर दिया. जहीरा बेगम ने महिलाओं को समझाया कि अगर लोन नहीं लेना है, तो तीन बार पॉश मशीन में अंगूठा लगाना होगा. ऐसा करने से लोन कैंसिल हो जाएगा. महिलाओं ने जहीरा बेगम के कहे के अनुसार लोन कैंसिल करने के नाम पर तीन बार अंगूठा मशीन में लगा दिया. इसके बाद सबकुछ सामान्य रहा. इसी बीच जहीरा बेगम अपनी झोपड़ी बेचकर फरार हो गयी.
30 से 35 लाख की ठगी
लोन फाइनेंस करनेवाले अधिकारी रकम रिकवरी करने पहुंचे, तो इसके बाद सभी महिलाओं को ठगी होने का पता चला. समूह में 25 से 30 महिलाएं हैं. सभी से एक-एक लाख रुपए से अधिक की ठगी हुई है. ठगी की राशि 30 से 35 लाख रुपए तक बतायी जा रही है.
Also Read: ढाई लाख के गहने व 25 हजार नकद की चोरी
महिलाओं ने की कार्रवाई की मांग
पीड़ित परिवार वालों ने प्रशासन से फर्जीवाड़ा करने वाली महिला सहित स्मॉल फाइनेंस कंपनी पर भी कार्रवाई की मांग की है. पीड़िताओं का कहना है कि हम लोगों से लोन कैंसिल के नाम पर अंगूठा लगवाया गया था. इसके बाद भी अगर बैंक ने लोन दिया, तो हमें पैसा क्यों नहीं दिया गया? जब हमें पैसा मिला ही नहीं, तो वसूली के नाम पर हमें प्रताड़ित क्यों किया जा रहा है?