झारखंड के बोकारो में स्मॉल फाइनेंस कंपनी का लोन कैंसिल कराने का झांसा देकर महिलाओं से 30 लाख की ठगी, ऐसे हुआ खुलासा

झारखंड के बोकारो रेलवे फाटक के समीप झुग्गी-झोपड़ियों में रहनेवाली महिलाओं से ठगी हुई है. स्मॉल फाइनेंस कंपनी का लोन कैंसिल कराने का झांसा देकर महिलाओं से 30 लाख की ठगी की गयी है. आरोपी महिला फरार है.

By Guru Swarup Mishra | April 7, 2024 9:57 PM
an image

बोकारो, रंजीत कुमार: झारखंड के बोकारो में स्मॉल फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. ये मामला बोकारो रेलवे फाटक के समीप झुग्गी-झोपड़ियों में रहनेवाली महिलाओं से जुड़ा है. स्थानीय लोगों के अनुसार एक महिला समूह की टीम लीडर जहीरा बेगम ने समूह की महिलाओं के नाम पर 25-30 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. महिलाओं को जानकारी तब हुई, जब स्मॉल फाइनेंस कंपनी (भारत फाइनेंसियल इनक्लूसन लिमिटेड) के अधिकारी रकम की रिकवरी के लिए पहुंचे. इस संबंध में पीड़िताओं ने बालीडीह थाने में आवेदन देकर जांच की मांग की है.

लोन कैंसिल के लिए मशीन में लगवाया अंगूठा
पीड़ित महिलाओं व परिजनों ने बताया कि जहीरा बेगम ने महिलाओं को बताया कि उनके नाम पर लोन स्वीकृत हुआ है. महिलाओं ने लोन लेने से मना कर दिया. जहीरा बेगम ने महिलाओं को समझाया कि अगर लोन नहीं लेना है, तो तीन बार पॉश मशीन में अंगूठा लगाना होगा. ऐसा करने से लोन कैंसिल हो जाएगा. महिलाओं ने जहीरा बेगम के कहे के अनुसार लोन कैंसिल करने के नाम पर तीन बार अंगूठा मशीन में लगा दिया. इसके बाद सबकुछ सामान्य रहा. इसी बीच जहीरा बेगम अपनी झोपड़ी बेचकर फरार हो गयी.

30 से 35 लाख की ठगी
लोन फाइनेंस करनेवाले अधिकारी रकम रिकवरी करने पहुंचे, तो इसके बाद सभी महिलाओं को ठगी होने का पता चला. समूह में 25 से 30 महिलाएं हैं. सभी से एक-एक लाख रुपए से अधिक की ठगी हुई है. ठगी की राशि 30 से 35 लाख रुपए तक बतायी जा रही है.

Also Read: ढाई लाख के गहने व 25 हजार नकद की चोरी

महिलाओं ने की कार्रवाई की मांग
पीड़ित परिवार वालों ने प्रशासन से फर्जीवाड़ा करने वाली महिला सहित स्मॉल फाइनेंस कंपनी पर भी कार्रवाई की मांग की है. पीड़िताओं का कहना है कि हम लोगों से लोन कैंसिल के नाम पर अंगूठा लगवाया गया था. इसके बाद भी अगर बैंक ने लोन दिया, तो हमें पैसा क्यों नहीं दिया गया? जब हमें पैसा मिला ही नहीं, तो वसूली के नाम पर हमें प्रताड़ित क्यों किया जा रहा है?

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version