देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गोमिया का मनोज चंचल सुर्खियों में है. साडम गांव के रहने वाले मनोज ने बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया के साथ डूएट सॉन्स गाये हैं. इंटरनेट पर डूएट सॉन्स में ‘तेरी मेरी तेरी मेरी कहानी…, तेरी उड़ती महक कभी गीली फिजा कभी पाक दुआ’ जैसे गीत प्रस्तुत कर गोमिया ही नहीं, बल्कि पूरे बोकारो का नाम रोशन किया है.
Also Read: तेलंगाना से बोकारो पहुंचे 15 जिलों के 1058 प्रवासी भेजे गये घर
एक सामान्य परिवार के गायक मनोज के जुनून ने आज उसे इस मुकाम पर पहुचा दिया है. श्री चंचल इससे पहले 18 अप्रैल को बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ भी ऑनलाइन डूएट में शिरकत कर चुके हैं. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ मनोज ने ‘मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से…’ गाना गाया था. श्री चंचल इसके अलावा अन्य कई गायकों के ऑनलाइन गाना गा चुके हैं.
अब मनोज चंचल की बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल के साथ भी ऑनलाइन गाना गाने की इच्छा है. श्री चंचल रांची, जमशेदपुर, पटना के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल समेत अन्य कई जगहों पर अपनी गायकी पेश की है. मनोज हिंदी के अलावा बांग्ला, भोजपुरी, खोरठा गीत भी गाते हैं.
Also Read: Corona Effect : पेंशन व रिटारायर्मेंट के पैसों से जरूरतमंदों को मदद कर रहें सेवानिवृत्त शिक्षक मुरारी चौबे
श्री चंचल इसका श्रेय अपने गुरु बोकारो थर्मल के स्व भट्टाचार्य को देते हैं. उन्होंने कहा कि गुरु भट्टाचार्य जी से संगीत की शिक्षा मिली, जो आप बहुत काम आ रहा है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के बाद बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया के साथ गाना गाकर काफी अच्छा लगा. कोशिश है कि और अच्छा गाऊं, ताकि जिला और राज्य का नाम रोशन हो सके.