Lockdown Jharkhand : उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ क्षेत्र का बोकारो SP ने किया दौरा, तैनात जवानों का बढ़ाया हौसला
बोकारो एसपी चंदन झा पुलिस जवानों के साथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झुमरा पहाड़ का दौरा किया. इस दौरान तैनात जवानों की हौसला अफजाई करते हुए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही मास्क का उपयोग, हमेशा हाथ को साफ रखने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा.
By Panchayatnama | April 29, 2020 7:19 PM
ललपनिया (बोकारो) : बोकारो एसपी चंदन झा पुलिस जवानों के साथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र झुमरा पहाड़ का दौरा किया. इस दौरान तैनात जवानों की हौसला अफजाई करते हुए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही मास्क का उपयोग, हमेशा हाथ को साफ रखने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सर्च अभियान के दौरान हमेशा सतर्क रहने की बात जवानों से की. कहा कि अगर किसी तरह की परेशानी होगी, तो हमें जरूर बतायें.
श्री झा बोकारो एसपी का पदभार ग्रहण के बाद पहली बार झुमरा पहाड़ क्षेत्र का दौरा किये. जमनीजरा, झुमरा समेत आसपास के क्षेत्रों की भौगोलिक परिदृश्य की जानकारी ली. इस दौरान कमांडेंट अखिलेश सिंह के साथ रहावन व झुमरा पहाड़ अवस्थित कैंप के जवानों से मिले. एसपी श्री झा ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जवानों को जागरूक करते हुए कई टिप्स भी दिये. उन्होंने जवानों से मास्क का उपयोग करने के साथ-साथ सेनेटाइजर का उपयोग करने की बात कही.
एएसपी (अभियान) युमेश कुमार ने झुमरा व आसपास के उग्रवाद प्रभावित इलाके के बारे में एसपी चंदन झा को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. हल्की बारिश व खुशनुमा मौसम होने के कारण श्री झा ने झुमरा क्षेत्र के मनोरम दृश्य का आनंद भी उठाया. झुमरा से लौटते वक्त एसपी जगेश्वर विहार के पास भी रुके.
यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .